गरीब , दलित व वंचित वर्ग की माहिलाओ को साडियां वितरित की

Sep 8, 2020 - 00:00
 0
गरीब , दलित व वंचित वर्ग की माहिलाओ को साडियां वितरित की

बयाना भरतपुर

बयाना,07 सितम्बर। निकटवर्ती गांव शेरगढ स्थित राजेश पायलेट उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में सोमवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता रहे रेवती रमनसिहं की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की गरीब विधवा व दलित एवं वंचित वर्ग की महिलाओ को निशुल्क साडियां का वितरण किया गया। यह आयोजन वहां की महिला सरंपच हरदेवी व उनके पति दीवान शेरगढ की ओर से आयोजित किया गया था। जिन्होने बताया कि कार्यक्रम में शामिल हुई ग्राम पंचायत शेरगढ क्षेत्र की गरीव विधवा व दलित एवं वंचित वर्ग की महिलाओ कोउनकी ओर से निशुल्क साडियो व मिठाई का वितरण किया गया। इससे पूर्व पंचायत वासियो के सहयोग से कौरोना संकट के समय भी 600 थैले आटा व कोरनटीन सेन्टर में रह रहे लोगो को निशुल्क दूध व विस्कूट वितरण कराया गया था। यह आयोजन पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया था। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष शेरसिहं सूपा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में काग्रेंस नेता प्रदीप चैधरी व लोकेश धोवी आदि मौजूद रहे। जिन्होने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि सामाजिक सरोकारो व सहकार व परोपकार की भावना से काम कर जरूरत मंद व पीडित वर्ग के लोगो की आसानी से मदद की जा सकती है। उन्होने समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाने की जरूरत बताई और सचिन पायलेट के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि वह इतने काबिल नेता है कि उन जैसा कोई और नही है वह एक दिन इस देश के प्रधानमंत्री बनकर इस देश सेवा करेगें। इस अवसर पर लोग गीत गायन भी हुआ। इस दिन बयाना कस्बे में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बयाना व रूपवास क्षेत्र के काग्रेंसजनो ने रक्तदान किया।

बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow