साढ़े पांच माह बाद खुले मंदिरों के पट

Sep 7, 2020 - 23:44
 0
साढ़े पांच माह बाद खुले मंदिरों के पट

डीग भरतपुर

डीग 7जुलाई -कोरोना वैश्विक महामारी के चलते  पिछले साढे़ पांच माह से भी अधिक समय से कोरोना के चलते बंद पड़े विभिन्न मंदिर  धार्मिक स्थलों के कपाट भक्तों के लिए सोमवार से फिर खुल गये। अब काफी समय से अपने भगवान के दर्शनों से बंचित भक्त  फिर से अपने भगवान के दर्शन ओर आराधना कर सकेंगे।आपको बता दे कि कोरोना एडवाइजरी के चलते प्रमुख मंदिर एवं धार्मिक स्थल गत 22 मार्च से बंद थे।उनमे केवल दैनिक पूजा आरती हो रही थी ।भक्तों एवं आमजन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध था ।ऐसी स्थिति में लोग अपने भगवान के दर्शन को तरस रहे भक्तों का सुबह होते ही मंदिर के चारों और इकट्ठा होना शुरू हो गया।और जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो बड़ी श्रद्धा से भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किये।और कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से मुक्ति दिलाने  की कामना की।इस दौरान कुछ भक्तों ने पुष्प वर्षा कर मंदिर आने वाले भक्तों का स्वागत किया।

डीग से पदम जैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow