उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मे पानी, बिजली, सड़क, राजस्व, अतिक्रमण, जलभराव, जैसे 58 परिवाद दर्ज
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भुसावर के उपखंड अधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता एसडीएम राधेश्याम मीना ने की। जनसुनवाई की सूचना पर दर्जनों परिवादी अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। इस दौरान पानी, बिजली, सड़क, राजस्व, स्थानीय निकाय, अतिक्रमण, जलभराव, सड़क निर्माण में अनियमितता जैसे मुद्दों के कुल 58 परिवाद प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई के दौरान विजय देव पांडेय ने कस्बे की आबादी में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्यूरी को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित करने का निवेदन किया। वहीं भुसावर के निवासियों ने पुरानी अनाज मंडी और अन्य स्थानों पर संचालित हलवाइयों द्वारा खुले में चलाई जा रही लकड़ी की भट्टियों से हो रहे धुएं से निजात दिलाने की मांग की। इसके साथ ही जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याएं, ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक, कस्बे में वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश, पेयजल और यातायात जाम से निजात जैसे मुद्दों के समाधान की जनसुनवाई में मांग की गई। एसडीएम राधेश्याम मीना ने जनसुनवाई के दौरान सभी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।