दबंगों ने पुजारी की फर्जी रजिस्ट्री करा कर छीनी जमीन , पुजारी की हुई सदमे से मौत

शव को लेकर सांसद डॉक्टर किरोडी लाल ग्रामीणों के साथ दे रहे हैं थाने के आगे धरना

Apr 4, 2021 - 00:57
 0
दबंगों ने पुजारी की फर्जी रजिस्ट्री करा कर छीनी जमीन , पुजारी की हुई सदमे से मौत

महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) दौसा जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र के टिकरी गांव में एक मूक बधिर बुजुर्ग पुजारी की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा सदमे से पुजारी की हुई मौत के बाद सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पुजारी के शव को ग्रामीणों के साथ महुआ थाने लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मामले में जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे.
महुआ उपखंड के टिकरी गांव में एक पुजारी की मृत्यु हो जाने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुजारी के शव को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुजारी की मौत होने के कारणों में लिप्त दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

क्या है पूरा मामला....

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभू दयाल शर्मा की गांव में मंदिर माफी की 26 बीघा भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा किया हुआ है. पुजारी शंभू दयाल मूकबधिर था जिसका फायदा उठाकर उसकी 2 बीघा नेशनल हाईवे से सटी हुई करोड़ों की जमीन को  मात्र 8 लाख रुपए में फर्जीवाड़ा करते हुए रजिस्ट्री करवा ली. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर शिकायत पुजारी सहित ग्रामीणों ने महुआ थाने पहुंचकर रजिस्ट्री होने के कुछ समय बाद ही महुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने लीपापोती कर आज तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते इस सदमें को पुजारी शंभू दयाल शर्मा बर्दाश्त नहीं कर पाया और गंभीर रूप से बीमार हो गया, पुजारी की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई की मांग: - सांसद मीणा ने कहा कि मृतक पुजारी शंभू दयाल के खिलाफ भू माफियाओं ने साजिश रचकर उसकी 26 बीघा भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया हुआ है. भूमि माफियाओं ने सब रजिस्टार महुआ से मिलीभगत कर मूक बधिर बुजुर्ग पुजारी की करोड़ों रुपए की भूमि को 8 लाख रुपए में हड़प लिया, जबकि उस भूमि की डीएलसी रेट भी 36 लाख रुपए है. ऐसे में सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई हो.साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मामले में करीब 12 दोषी भू माफियाओं के खिलाफ और दो अन्य मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कठोर खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, सांसद मीणा समर्थकों के साथ महुआ थाने पर मृतक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे थाने से शव नहीं उठाएंगे.

पुलिस पर लगाया आरोप:-  राज्यसभा सांसद ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुजारी के साथ महुआ पुलिस थाने में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले में मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में 26 बीधा भूमि से अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी शव को नहीं उठाया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा महुआ नगर पालिका पूर्व चेयरमैन विजय शंकर वोहरा विमल जैन राम सहाय शर्मा समसपुर जगदीश भारद्वाज हेमेंद्र तिवारी ललिता शर्मा नटवर ठेकड़ा एडवोकेट कुंवर सिंह एडवोकेट भुवनेश रसीदपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक सैकड़ों ग्रामीण जन महिलाएं धरने में मौजूद है
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................