बाबा हरिबोलदास की गुर्जर महासभा के महासचिव ने की समझाइस
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) बृज क्षेत्र के संरक्षित धार्मिक पर्वतो पर अवेध खनन,खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिग का अवेध करोबार धरना व शिकायत के बाद रूकने का नाम नही ले रहा है। क्षुब्ध होकर बाबा हरिबोलदास की शव यात्रा निकाल कर अपने शरीर को पंच तत्व मे बिलिन करने के निर्णय को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय गूर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिह बेसला ने भेसेडा पहुचकर ग्रामीणो के साथ बाबा की समझाइस कर आत्मदाह के निर्णय पर विचार कर स्थगित करने का आग्रह किया है।
कुलदीप बैसला ने बाबा से समझाइस करते हुए कहॉ की साधु संत समाज के लिए पूज्यनीय है वह अपने लिए नही पर्यावरण व धर्म को बचाने के लिए जीवन कुर्वान करने को तैयार रहते है। यदि संत नही रहेगा तो समाज का अस्तित्व समाप्त हो जावेगा। शिकायत के बाद प्रशासन की कार्रवाही को दिखावा मात्र बताते हुए कहॉ सरकार आती जाती रहती है लेकिन वर्तमान सरकार गूगी बहरी है जिसको संतो की आवाज सुनाई नही दे रही हेै हम क्षेत्रवासी आपके साथ मिलकर आन्दोलन करने को तैयार है। क्षेत्र मे अपराध बढ रहा है। अपराधी बेलागम हो चुका है। समझाइस के बाद हरिबोल बाबा अपनी बात पर अडे रहे है। उनका कहना था न्यायालय के आदेश का भी पालन नही किया जा रहा है। नेताओ ने तिलक पुरी पंचायत मे बडी बाते कही लेकिन उसका कोई असर नही दिखाई देता है।स्थानिय प्रशासन की मिली भगत से यह खेल चल रहा है। इस मोके पर बाबा ओमदास महाराज हसराज, दाताराम, लालसिह, राजेश, सुकेश, सोनी, सुन्दर पहलवान आदि मोजूद थे।