जिला प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली
सिरोही (रमेश सुथार / 13 जुलाई 2024)
जिला प्रभारी सचिव पूनम की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियोंन के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
प्रभारी सचिव ने इस दौरान बजट घोषणा वर्ष 2024-25,जिला परिषद में संचालित योजनाएं,संपूर्णता अभियान तथा वृक्षारोपण महाभियान की समीक्षा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई है जिसके क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न लंबित प्रक्रियाओं को त्वरित पूर्ण किया जाए साथ ही उन्होंने निर्धारित समय सीमा में समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात भी कही।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत जिले के लिए हुई घोषणाओं के संबंध में भूमि आवंटन, क्रियान्विति में आने वाली समस्याएं एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों से क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
उन्होंने संपूर्णता अभियान की समीक्षा करते हुए विभिन्न संकेतकों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वृक्षारोपण महाभियान की प्रगति की समीक्षा भी की और कहा कि एक वृहद जन सहभागिता के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को वृक्षारोपण का जो लक्ष्य आवंटित किया गया है उसे निर्धारित समय में पूर्ण करे व निर्धारित पोर्टल पर उनकी सूचना भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है इसमें सभी विभाग पूर्ण गंभीरता के साथ भाग लें। इस दौरान उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को त्वरित निस्तारित कर आमजन को राहत दिलवाने की बात कही साथ ही ई फाइलिंग मंे निस्तारण की समय सीमा भी कम करने की बात कही। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दिए गए कनेक्शनों पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने मीटिंग एजेंडा संबंधित विभिन्न बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल, उपवन संरक्षक कस्तुरी प्रशांत सुले, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, जिला परिषद मुख्य कार्यकरी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविन्द्र सालंुखे एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।