मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित:समाज उत्थान को लेकर की चर्चा

Aug 16, 2023 - 21:32
 0
मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित:समाज उत्थान को लेकर की चर्चा

मकराना (मोहम्मद शहजाद) मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्था की मकराना तहसील कार्यकारिणी की बैठक नागौर जिला पदाधिकारियों के सानिध्य में बुधवार को शहर के सबलपुर रोड़ स्थित स्वर्णकार भवन बोरावड़ में आयोजित की गई। महाराजा अजमीढ जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई बैठक में स्वर्णकार समाज की संस्था के नागौर जिला अध्यक्ष कालुराम रोडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता संस्था के मकराना तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश तोषावड़ ने की। इस दौरान वरिष्ठ जिला महामंत्री प्रेमराम सोलीवाल, जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र रोडा, जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल सारड़ीवाल, जिला सचिव घनश्याम तोषावड़, मकराना तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश तोषावड़, तहसील महिला अध्यक्ष रंजना सहदेव, बोरावड़ शहर महिला अध्यक्ष सरोज देवी सहदेव आदि विशिष्ठ मेहमान के रूप में मंचासीन रहे। बैठक का संचालन करते हुए मकराना तहसील महामंत्री शान्तिस्वरूप सहदेव ने बैठक के एजेण्डे से अवगत कराते हुए आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद शहर के एक पात्र परिवार के लिए जिला संस्था की ओर से आर्थिक सहायता स्वरूप इक्कीस हजार रूपयों का चैक तहसील महिला अध्यक्ष व शहर महिला अध्यक्ष को सोंपा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालुराम रोडा ने कहा कि सामाजिक एकता के बिना समाज के विकास की कल्पना बेमानी है। उन्होंनें नागौर जिले का विभाजन कर दो जिले बनाए जाने के बाद स्वर्णकार समाज की प्रमुख संस्था के दो जिलों में कार्य के लिए नए जिले डीडवाना-कुचामन में संस्था के गठन पर चर्चा करने के बाद उपस्थित समाज बन्धुओं से इस विषय पर रायशुमारी की। इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही संस्था के सदस्यता अभियान चलाये जाने तथा इसके बाद यथासंभव सर्वसम्मत्ति से नए जिले के अध्यक्ष पद के चुनाव करवाने का आह्वान किया, वहीं कार्यक्रम संयोजक तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश तोषावड़ ने समय समय पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान तथा जरूरतमन्द युवतियों व महिलाओं के लिए  सिलाई मशीनें देने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। संस्था के जिला मीडिया प्रभारी विनय सोनी ने बताया कि मंचासीन मेहमानों के साथ ही तहसील संरक्षक रामअवतार सहदेव, मकराना शहर अध्यक्ष रतनलाल अग्रोया, मूलचन्द तोषावड़, सत्यनारायण बामलवा, तहसील उपाध्यक्ष बाबुलाल सहदेव-बोरावड़, संगठन मंत्री राधेश्याम अग्रोया, सहसचिव सुरेश कुमार सहदेव-बोरावड़, सहकोषाध्यक्ष शिवरतन डांवर, सुरेन्द्र कुमार कुलथिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक एकता व विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज बोरावड़ के संरक्षक महावीर प्रसाद सहदेव, राधेश्याम सहदेव, कोषाध्यक्ष गोपाललाल सहदेव, उपाध्यक्ष मदनमोहन सहदेव, सचिव लक्ष्मणसिंह अग्रोया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष भागचन्द सहदेव, महेश कुमार तोषावड़, गणेश कुमार सहदेव, चन्द्र प्रकाश सहदेव, रमणलाल सहदेव, तेजनारायण सहदेव, भूपेन्द्र सोनी, फैशन डिजाईनर लक्ष्मी सोनी, सविता, उर्मिला, प्रशान्त-अंतिमा सोनी, विपुल, कैशव, माधव, राघव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................