रोटरी क्लब की मासिक बैठक संपन्न, जनवरी में किया जाएगा नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रोटरी क्लब मकराना की मासिक मीटिंग स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल में क्लब अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए गए। जिनमें जनवरी 2025 में आई कैंप लगाएगी जिसमे कम से कम आंखों के 100 ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। जिसमें फेको पद्धति से लेंस लगाए जायेंगे। जिसका संपूर्ण खर्च जिसमे रहना, लंच, डिनर 3 दिन का सेवाभावी संस्था रोटरी क्लब मकराना की तरफ से किया जाएगा। सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों को सरकारी स्कूलो मे जाकर स्वेटर वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अध्यक्ष महमूद हसन सिसोदिया, सचिव कमलेश ककाणी, ए क़्यू कुरेशी, अब्दुल अज़ीज़ गहलोत, कैलाश टांक, रफीक अहमद भाटी, बाबूलाल बिश्नोई, जगदीश प्रसाद छंगाणी, प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान एडवोकेट, आबिद हुसैन, ए जी बेलिम, मुग़यर आलम, सिकंदर अली सिसोदिया, रणवीर सिंह बांसड़ा, जाकिर हुसैन गेसावत, सिंभु इंदोरा, प्रेम कुमार, मिथलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, नितिन पुरोहित, विक्रम सिंह जूसरी, राजकुमार सांखला, नरेंद्र सोलंकी, बबलू चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।