यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के बाईपास पर स्थित यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को टीचर्स डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर मारिया ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षक दिवस पर हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है। शिक्षक दिवस मनाने का उद्देशय शिक्षकों की सराहना करना है। शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल क्लिमेंटाइन मैडम ने बताया कि आज कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी स्कूल में आयोजन किया गया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अध्यापक की भूमिका निभाई। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी इच्छानुसार अपने पसंदीदा अध्यापक को कई उपहार भी दिए।