आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं विभागवार दायित्वों के संबंध में बैठक का आयोजन

Sep 21, 2023 - 15:11
Sep 21, 2023 - 18:27
 0
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों एवं विभागवार दायित्वों  के संबंध में बैठक का आयोजन

वैर (भरतपुर, राज्जस्थान/ कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय ) राजस्थान में अगामी विधानसभा आमचुनाव की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में  द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं विभागवार दायित्वों के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कार्यशाला का आयोजन भी जिला कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी से योगेश सिंघल व मनोज पटेल, भारतीय जनता पार्टी से यश अग्रवाल, पंकज, रजत, प्रियांशु अग्रवाल व भगवंत सिंह, सीपीएम से जितेन्द्र कुम्बज, बहुजन समाजवादी पार्टी से राजेन्द्र सिंह सोना एवं मोती सिंह उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने ईईएम, आदर्श आचार संहिता(एमसीसी), मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, पेड न्यूज, फेक न्यूज, कम्पलेंट मॉनिटरिंग, एनजीआरएस एवं रोल्स एण्ड पोस्टल बैलेट फॉर अब्सेन्टी वोटर्स आदि पर पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन देकर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow