शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता 25 दिसंबर को रैणी में होगी आयोजित

सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निकालने का प्रयास

Dec 7, 2023 - 17:45
 0
शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता 25 दिसंबर को रैणी में होगी आयोजित

रैणी (महेश मीना)  ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित करने और बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर परखने के लिए सोच बदलो गांव बदलो टीम के तत्वाधान में शिक्षा पांवों ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2023 को रैणी(अलवर) मुख्यालय पर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे अपना फॉर्म 10 दिसंबर 2023 तक sbgbteam.com पर ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में होगी। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक अपनी कक्षा के प्रश्न  एवं कक्षा 9 से 12 तक सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, मानसिक योग्यता के वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न होंगे जिनके उत्तर ओ एम आर सीट पर देने होंगे।प्रतियोगिता में रैणी क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों भाग ले सकते हैं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन करता टीम के साथ-साथ स्वतंत्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी ताकि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता का पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा सके।प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा इस प्रतियोगिता का आयोजन बाल प्रतिभा प्रोत्साहन बच्चों को शिक्षा एवं संस्कारों से जोड़ने,अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य किया जा रहा है सोच बदलो कम बदलो टीम के प्रमुख देश के प्रथम स्मार्ट विलेज धनोरा के डॉ सत्यपाल मीणा (आईएएस) के नेतृत्व में समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर निरंतर प्रयास है इस टीम का ध्यान समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना,शैक्षिक उत्थान,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता, कुरीतियों का उन्मूलन,लोगों को अपने उत्तरदायित्व एवं अधिकारों को अवगत कराना है एसबीजीबीटी के कार्यकर्ता सुखराम मीणा खुर्द ने बताया है कि शिक्षा पांवों ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता विद्यार्थियों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए करने में कारगर साबित होगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................