लोकतंत्र का पर्व मनाएं - वोट डालने बूथ पर जाए:छोड़ो सारे घर के काम सबसे पहले करो मतदान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी की आवश्यक मीटिंग ट्रस्ट के स्थानीय कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में पार्षद माहिर खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मीटिंग में ग्रीष्म ऋतु में परिंडे लगातार पक्षी मित्र अभियान चलाने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत वंचित लोगों को शौचालय निर्माण हेतु सहयोग राशि दिलवाने, एवं 19 तारीक को लोकतंत्र महोत्सव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने पर विमर्श हुआ।
मीटिंग में *छोड़ो सारे घर के काम सबसे पहले करो मतदान* के पोस्टर का विमोचन किया गया।
उदयपुरवाटी की विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयो में संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
मीटिंग में एडवोकेट मुनेश तसीड., विमल खैराड़ी,एडवोकेट ताराचंद नांगल,रामधन कटारिया,पार्षद माहिर खान,पार्षद अजय तसीड, असरफ अली,राकेश कटारिया,उपस्थित रहे।