शोभायात्रा में गणगौर के गाए गीत, किया विसर्जन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
होली त्योहार के बाद से मनाया जाने वाला गणगौर उत्सव का शुक्रवार को शोभायात्रा निकालकर समापन किया गया। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश मांधु ने बताया कि शहर की पुरानी आबादी स्थित पुष्करणा मंदिर के पास गणगौर का विवाह पूर्ण रीति रिवाज से कैलाश ज्योति वासु के यहां सम्पन्न हुआ।गत रात्रि को विधि विधान से फेरे भी सम्पन्न हुए। मंगल गीत गाए गए व पूरे समाज का प्रतिभोज का आयोजन किया गया। गणगौर के दूसरे दिन समाज की महिलाओं ने घर से पुष्करणा ब्राह्मण राधाकृष्ण मंदिर से होते हुए अंबेडकर सर्किल से शनि मंदिर होते हुए हेमू कालाणी चौक, मुख्य बाजार से लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग से पुष्करणा राधाकृष्ण मंदिर तक गणगौर माता की झांकी निकाल कर पुष्करणा राधाकृष्ण मंदिर के चौक में स्थित पीपल के पेड़ पर विसर्जित किया।
कार्यक्रम में ज्योति वासु, मोनिका वासु,नीलम मांधु,मधु लोढ़ा, पूनम वासु, दिपिका लोढ़ा, काजल लोढ़ा, जयश्री आचार्य, कविता लोढ़ा, कमलेश आचार्य, पूनम, मंदोदरी आचार्य, बीना वासु, भारती दुलानी, विजय छंगाणी,सोनू छंगाणी, नेहा छंगाणी, ध्रुव आचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवक व युवतियों ने सहयोग किया।