समाज के मुखी हीरानंद रोघा की पुण्यतिथि एवं समाजसेवी स्व.श्री टीकमदास बच्चानी की याद में नवनिर्मित दो आधुनिक कक्षों का विधिवत उद्घाटन
भामाशाह गोविंद रोघा एवं हरिराम बच्चानी ने अपने पिता की स्मृतियों स्वरूप विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण करवाकर किया विद्यालय को समर्पित
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सिन्धी समाज के मुखी हीरानंद रोघा की चतुर्थ पुण्यतिथ पर एवं समाजसेवी स्व.श्री टीकमदास बच्चानी की याद में आनंद नगर कॉलोनी में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित दो आधुनिक कक्षों का कन्या पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया। नगरपालिका,ग्राम सेवा सहकारी समिति, खैरथल क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन रहने सहित सिन्धी समाज के जीवन पर्यन्त मुखी रहे हीरानंद रोघा परोपकार की भावना के कारण सभी समाजों में लोकप्रिय रहे। उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पुत्र गुरु ध्यानगिरी सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष गोविंद रोघा एवं समाजसेवी स्व.श्री टीकमदास बच्चानी के पुत्र हरिराम बच्चानी द्वारा आनंद नगर कॉलोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह गोविंद रोघा एवं हरिराम बच्चानी ने अपने पिता की स्मृतियों स्वरूप विद्यालय में आठ लाख रुपये की लागत से दो आधुनिक कक्षों का निर्माण करवाकर विद्यालय को समर्पित किया। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्राओं एवं अथितियों को भोजन कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहर लाल रोघा, समाजसेवी लालचंद रोघा,खैरथल वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चचलानी, स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष वासदेव दासवानी, ओमप्रकाश बच्चानी, घनश्यामदास केवलानी,नवल लखानी,कंवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद वलेचा, घनश्याम पमनानी, सहित मंचासीन अतिथियो का विद्यालय स्टाफ की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति के सेवादारों ने सत्संग के माध्यम से जीवन में माता पिता की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा नें हीरानंद रोघा के संस्मरणों पर प्रकाश डालते हुए खैरथल के विकास एवं समाज के उत्थान में उनकी अहम भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। प्रारंभ में अध्यक्ष व संयोजक गोबिंद रोघा एवं हरिराम बच्चानी ने अतिथियों के सानिध्य में सस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर खैरथल के विष्णु बच्चानी,संजय रोघा, हीरालाल भूरानी, प्रमोद केवलानी,महेश आडतानी, लजपत निहलानी, राजकुमार लालवानी, चंद्रप्रकाश पिकु आड़तानी, संजय गंगवानी, नंदलाल केवलरामनी, हरीश जयवानी, जेठानंद सेजवानी,अमित रोघा,हुकूमत राय किशनानी, दिलीप कटारा,नारी नरवानी आतुमल,भोजराज, नत्थू माखीजा, नरेश निहलानी, चत्तर ज्ञानवानी, किशन बच्चानी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।भामाशाह गोविंद रोघा एवं हरिराम बच्चानी ने अपने पिता की स्मृतियों स्वरूप विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण करवाकर विद्यालय को समर्पित करने पर विद्यालय प्रधानाचार्या अनिता चौधरी, शिक्षक प्रमोद चौधरी एवं समस्त स्टाफ की ओर से आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।