झडाया बजरंग धाम आश्रम पर हनुमान जयंती पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन
दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु धोक लगाकर मांगेंगे मन्नत........ मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l आशीष जांगिड़ से मिली जानकारी के अनुसार विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा l मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के अनुसार हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालु हनुमान चालीसा एम सुंदरकांड के पाठ भी करेंगे l आशीष जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मंदिर परिसर को भी सजाया जाएगा l इसके साथ ही बालाजी महाराज का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया जाएगा l हनुमान जयंती महोत्सव पर ही मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं को साधु संतों के भी दर्शन लाभ होंगे l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मदनलाल भावरिया एवं हनुमान प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया की हनुमान जयंती के पावन पर्व पर दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु मंदिर परिसर में धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे l समाजसेवी मदनलाल भावरिया के अनुसार 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को अश्वनी महाकाल आर्ट झांकी ग्रुप नारनौल अलवर के कलाकारों द्वारा भव्य एवं शानदार प्रस्तुति दी जाएगी l एवं 23 अप्रैल को ही प्रातः 7:15 बजे शीतल दास जी महाराज ठीकरिया धाम से जीवंत झांकियां व विशाल शोभायात्रा झडाया के लिए प्रस्थान करेगी l झडाया बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l