नौगावा में रावण का हुआ दहन
नौगावा रामगढ़
नौगावा तहसील में द्वादशी पर रावण का दहन किया गया। पुरखो की परंपरा का निर्वहन करते हुए सनातन धर्म कमेटी नौगावा के द्वारा नौगावा कस्बेवासियो के सहयोग से 26 फुट ऊँचे रावण का दहन किया गया। सनातन धर्म कमेटी के प्रीतम सिंह ने बताया की नौगावा में करीब 50 वर्ष पहले बुजुर्गों के द्वारा चैत्र नवरात्रि के बाद द्वादशी पर रावण दहन की परम्परा प्रारम्भ की गई थी।
बुजुर्गो की इस परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रति वर्ष द्वादशी पर गांव में मेला भरता है। और आसपास के गाँवों से मेले व रावण दहन को देखने के लिए लोग आते है। श्रीराम कला मंच नौगावा के तत्वाधान में श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान का अभिनय कर रहे कलाकार बैंड बाजो और डीजे के साथ रथ पर सवार होकर दिल्ली रोड स्थित सैनी मंदिर से रवाना होते हुए बस स्टैंड पहुचे जहाँ रावण के साथ युद्ध किया गया और रावण का अग्निबाण से दहन किया। इस दौरान सनातन धर्मशाला अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ , मुकुट गोयल, गणेश मेंदीरत्ता,प्रीतम सिंह, गुलशन पटेल, कैलाश मित्तल, राजेंद्र सोनी, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।