पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों व ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
मुंडावर ( देवराज मीणा ) मुंडावर उपखंड की सागर की पहाड़ियों में लगी भीषण आग पर वन कर्मियों व ग्रामीणों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।अलवर एसीएफ विकास शर्मा ने बताया रेंज किशनगढ़बास के अधीन नाका मुंडावर के सागर वन क्षेत्र में दिनांक 02-05-2024 को लगी भीषण आग पर रेंज किशनगढ़बास,रेंज बहरोड़, रेंज तिजारा स्टॉफ व आसपास के ग्रामवासियों के सहयोग से जंगल में लगी आग पर लगभग शाम 5:30 तक पूरी तरह कन्ट्रोल कर लिया गया।आग से लगभग 14 से 15 हेक्टर वन क्षेत्र में घासफूस,सूखी झाड़ियां,अडूसा आदि का नुकसान हुआ है। आग से किसी प्रकार की जनहानि व वन्य जीव का नुकसान नही हुआ है।आग बुझाने में स्थानीय नाका मुंडावर प्रभारी सुशीला यादव की सूझबूझ से जल्दी आग पर काबू पाया जा सका एवं उक्त सागर वन क्षेत्र आगजनी वाली जगह की निगरानी हेतु वनपाल नाका मुंडावर स्टॉफ को पाबंद किया गया है।आग बुझाने के दौरान ACF अलवर विकाश शर्मा,क्षेत्रीय वनअधिकारी सीताराम मीणा किशनगढ़बास,जितेन्द्र, थानागाजी,वनपाल नाका मुंडावर प्रभारी सुशीला व ग्रामीण गंगाधर,पृथ्वी सिंह,दीपक,कोहिनूर आदि मौजूद रहे।