साधु वेशधारी ने नशीली दवा छिड़क कर बुजुर्ग दंपती के जेवर उतार ले हुआ चम्पत
खैरथल-तिजारा
खैरथल से बैंक काम कर घर लौट रहे नौसेना के रिटायर्डकर्मी और उनकी पत्नी को नशीली दवा सुंघा कार सवार दो ठग करीब लाखों रुपए के सोने के जेवरात ले गए। घटना अलवर-बहरोड़ रोड पर शहीद टेकचंद पेट्रोल पम्प के पास हुई बताया कि कार में बैठे लोगों में एक व्यक्ति साधु वेशधारी था। इस संबंध में ततारपुर की गंगावाली ढाणी निवासी कुंभाराम ने थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया कि वह परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। इन दिनों कुंटंब से मिलने गांव आए हुए हैं। कुंभाराम अपनी पत्नी इंद्रावती के साथ ततारपुर बैंक से पैसे निकलवाने पहुंचे। जहां से पैदल अपने घर गंगावाली ढाणी जा रहे थे। इसी दौरान वारदात हुई। दंपती ने बताया कि बैंक से लौटते समय पेट्रोल पंप के पास रास्ते में एक स्विफ्ट कार खड़ी थी। इसमें एक बाबाजी और ड्राइवर बैठा था। बाबाजी ने उन्हें पीछे से आवाज देकर बुलाया और कहा कि आपके जीवन में कष्ट हैं। एक चुटकी मिट्टी उठालो समाधान कर दूंगा। बुजुर्गों ने मना किया तो बाबाजी ने कहा- कार में देखो। जैसे ही बुजुर्ग झुके, साधु वेशधारी ने सिर पर तिलक लगाते हुए अपने गले में पहनी माला का एक रुद्राक्ष दबाया। जिसमें द्रव्य की पिचकारी सी निकली। इसके कुछ देर बाद दोनों को चक्कर से आने लगे। इसी दौरान कार सवार लोगो ने उनके हाथ में पहनी सोने की दो अंगूठी, एक चेन और लॉकेट उतार लिए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले कार लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता