सीईओ जिला परिषद ने ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
गोविंदगढ़, (अलवर) मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर आज दिनांक 4/5 /2024 को पंचायत समिति गोविंदगढ़ क्षेत्र में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत नसवारी में आंगनवाड़ी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत इन्दपुर के ग्राम जहानपुर में ग्रेवल सडक निर्माण कार्य कल्लू खान के बोर से चारागाह की ओर एवं कैटल सेड निर्माण कार्य प्रभु दयाल किराड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए श्रमिकों के जॉब कार्डों की जांच कर वह मौके पर कार्य की मैप कर देखी गई ।
मनरेगा श्रमिको ने 3 वर्ष से काम नहीं मिलने की शिकायत :-
मनरेगा श्रमिकों ने शिकायत की कि उन्हें विगत 3 वर्ष से मनरेगा का कार्य नहीं मिला है जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा नाराजगी जताते हुए इस कार्य शैली पर सुधारने के निर्देश दिए साथ ही पंचायत समिति के JTO को मनरेगा के कार्यों के लिए उचित काम तलाशने के निर्देश दिए। और मनरेगा श्रमिकों के मौके पर ही जॉबकार्डो का निरीक्षण किया ।
इसके अतिरिक्त जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के कार्य रूपारेल नदी में अनिकट निर्माण पुलिया के पास में अन्य कट निर्माण कार्य रूप रेल रिवर बरवाड़ा के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के वक्त अधीक्षण अभियंता जिला परिषद अलवर (वाटरशेड) गुलाब चंद वर्मा, सहायक अभियंता नटवर सिंह, विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा, सहायक अभियंता अनिल कुमार सेठी, प्रहलाद मीना, सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।