लीली में 18 मई को निकलेगी भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम लीली मे सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा पुराना राधा कृष्ण जी के मंदिर में भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकालने के लिए सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लीली ग्राम के विप्रजन सम्मिलित हुए।
गांव के मीनेश तिवाड़ी लीली संयुक्त सचिव, अलवर जिला ब्राह्मण महासभा ने बताया कि सभी विप्र जनों ने अपने-अपने अच्छे विचार रखें। समाज की सहमति से 18 मई, 2025 वार रविवार को भव्य भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया। जिसमें भगवान परशुराम सहित और भी भगवानों की झांकी बड़ी धूमधाम से डीजे के साथ निकालने का निर्णय लिया गया।
इस मीटिंग में लिली सर्व ब्राह्मण समाज से मोतीलाल शर्मा, पूरण शर्मा , नानूराम शर्मा, ज्ञानचंद मिश्रा, त्रिलोक तिवारी दिनेश शर्मा, हंसराज तिवाड़ी फूलचंद शर्मा, राजेंद्र सैदावत, सुनील मिश्रा , रामकिशन स्वामी, लोकेश तिवाडी, पप्पू शर्मा अशोक शर्मा, साहिल तिवाड़ी , चिंटू शर्मा गोलू तिवाड़ी अवधेश तिवाडी, रजत शर्मा, धोडू शर्मा, आशीष सैदावत आदि लोग मौजूद थे।






