माधोगढ़ में विधिक जागरुकता शिविर में बाल विवाह प्रतिषेध अभियान के विषय में दी जानकारी
मालाखेड़ा,अलवर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति मालाखेड़ा/ मालाखेड़ा की ओर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट मालाखेड़ा के जज श्री आरुष त्रिपाठी जी निर्देशन में अक्षय तृतीया पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत सामुदायिक बोधशाला मीणा का ऑपरेटिंव में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति के पीएलवी चंद्रपाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में स्कूल के बच्चो को बाल विवाह के प्रभावी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई बाल विवाह निषेध एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव, मातृ स्वास्थ्य मुद्दे, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे, घरेलू हिंसा एवं शोषण को लेकर बोध शिक्षा में बाल विवाह निषेध कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह के दुष्प्रभाव, बच्चों की बाधित शिक्षा, भ्रूण हत्या, साइबर फॉड, गुड टच, बैड टच की जानकारी सहित देश में गिरते लिंगानुपात, बच्चों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य एवं बालिका व महिला अत्याचार एवं सुरक्षा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफ़ी संख्या में बालिकाओं एवं छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कश्मीर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरिओम गुर्जर, दिनेश, प्रमोद, प्रेम छावड़ी, कमल बागड़ी, हरिराम छावड़ी, कैलाश मावई, करण दत्ता, कालूराम गुर्जर, हंसराज ठेकला, प्रकाश मास्टर सचिन सैन आदि मौजूद रहे ।