35 किलो पॉलिथीन की जप्त बाजार में मचा हड़कंप
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा के निर्देशन में कस्बे के बाजार में नगर पालिका कार्मिकों द्वारा दुकानों ठेलियां थड़ियां पर पहुंचे। एनजीटी के निर्देशों की पालना में सिंगल यूज प्लास्टिक थैलीयो को जप्त की कार्यवाही की गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया नगर पालिका टीम ने आधा दर्जन एवं अधिक दुकानों की प्लास्टिक थैलियों को जप्त किया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि दुकानदारों की ओर से पॉलिथीन की बिक्री को बंद नहीं किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन द्वारा समय-समय पर सूचना दी जाती रही है। पॉलिथीन के प्रयोग से कई तरह के नुकसान हैं पॉलीथीन खाने से पशुओं की मौत हो जाती है सरकार ने पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
कार्रवाई के दौरान करीब 35 किलो पॉलिथीन की थैलियो को जप्त किया गया सभी दुकानदार एवं आम जन को इसके उपयोग को बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एस इस दौरान कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे स्वास्थ्य निरीक्षक राहुल मीणा एसबीएम इंजीनियर राजपाल मीना नारायण सिंह संतोष विकास सहित अनेक नगर पालिका के कार्मिक मौजूद रहे।