किसानों ने किया रास्ता जाम, दिया धरना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ लिली रायपुअहीर व रायपुर जाट रूलर क्षेत्र के किसानों द्वारा आज बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा ग्रिड से पूरी 6 घंटे की बिजली आपूर्ति लगातार देने की मांग की गई। उपखंड कार्यालय में वार्ता विफल रही इससे नाराज होकर किसानों ने पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर धरना एवं प्रदर्शन चारों ओर रोड पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ते जाम कर दिए। किसानों ने बस स्टैंड पर विशाल जनसभा का आयोजन कर वक्ताओं द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं सरकार को कोसा गया। एवं स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय प्रशासन को धरना स्थल पर ही वार्ता करने की चेतावनी दी गई। धरना एवं जाम प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
कुछ समय बाद धरना स्थल पर तहसीलदार ममता कुमारी, जयपुर डिस्कॉम एईएन जगलाल मीणा, जेईएन प्रसारण भूप सिंह चौधरी, पुलिस प्रशासन द्वारा धरने स्थल पर पहुंच कर किसानों से वार्ता की गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा किसानों को कल 19 दिसंबर गुरुवार को होने वाली वीसी मीटिंग में समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद किसानों ने धरने एवं जाम को हटाया।
कस्बे के चारों ओर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारे लग गई। लोग परेशान होते देखे गए।
किसानो ने समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए धरने एवं जाम के
धरना प्रदर्शन में जी एस एस अध्यक्ष राजवीर पटेल लिली सरपंच श्री राम चौधरी सतीश बसवाल गंगा लहरी प्रजापत कृष्ण मुरारी फखरुद्दीन साहब सिंह त्रिलोक मीणा सुभाष जोशी सहित सैकड़ो से अधिक तहसील क्षेत्र के किसान लोग मौजूद थे।