शादी की वर्षगांठ के अवसर पर बेजुबान पक्षियो के लिए 51 परिण्डे लगाए
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अवसर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सालोली पंचायत के बूचपुरी गांव मे शादी की सालगिरह के अवसर पर बेजुबान पक्षियो के लिए 51 परिण्डे लगाकर युवाओ के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की। बुचपुरी के मानसिंह मीणा (मानूं टाइगर) व उनकी धर्मपत्नी मुक्ति देवी ने सोमवार को अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर अपने आसपास बेजुबान पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाकर पुरी गर्मियों मे उनमे पानी भराने का निर्णय भी लिया।
इस जन सेवा को देखते हुए उपस्थित ग्रामवासियों ने दोनो को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी एवं आशीर्वाद दिया और सभी नवयुवकों को ऐसे नेक कार्य करने के लिए सभी नवयुवको को सलाह दी है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण- मुनीराम बाबा,सर्वण मीना, पुरण मीना, साहब सिंह ,राजेश मीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक लोग मोजूद थे।