ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड 28 लाख की ठगी करने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढा
अलवर ,राजस्थान
अलवर के साइबर थाना पुलिस टीम ने ट्रेडिंग के नाम पर पिछले दिनों केशव फिलिंग स्टेशन के न्याणा गोविंदगढ के मालिक से एक करोड 28 लाख 59 हजार 870 रूपए की ठगी करने के आरोपी दिनेश नेहरा निवासी दिसनाउ तहसील लक्ष्मणगढ जिला सीकर को गिरफ्तार किया है।.
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि केशव फिलिंग स्टेशन न्याणा गोविन्दगढ के मालिक राकेष कुमार ने गत 16 फरवरी को मामला दर्ज करवाया कि उसे अपने मोबाइल के टेलीग्राम पर गूगल मैप पर कुछ स्टेप करके कमीशन कमाने का मैसेज मिला। साइबर ठग ने लालच देकर शुरू में दो हजार रूपए डलवाए और फिर कमीशन की राशि जोडकर 2800 रूपए लौटा दिए। इसके बाद 5 हजार रूपए डालने पर कमीशन सहित 7 हजार रूपए लौटा दिए। इस तरह कमीशन का लालच देकर ठग ने 1 करोड 28 लाख 59 हजार 870 रूपए की विभिन्न प्रकार का झांसा देकर साईबर ठगी कर ली। शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
इस पर साइबर थाना अलवर के थानाधिकारी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सम्बन्धित बैंक खातों की डिटेल एकत्र की तथा खाता ेंधारकांे की तलाश की गई तो दिनेश नेहरा के बैंक खाते में फ्राॅड की 5 लाख रूपए ट्रासंफर होना पाया गया. इस पर साइबर थाना पुलिस टीम ने खाताधारक को तलाश कर गिरफ्तार किया। दिनेश नेहरा के खाते में फ्राॅड करने वाले
लोगों ने कुल 19 लाख 50 हजार रूपए ट्रांसफर कराया जाना पाया गया। बाद में आरोपी ने दिनेश नेहरा को 20 हजार रूपए कमीशन देकर फ्राॅड की राशि बैंक खातों से निकलवाकर ले ली गई। आरोपी दिनेश नेहरा से फ्राॅड से सम्बन्धित अन्य बैंक खातों व
फ्राॅड करने वाले लोगों के बारे मे पूछताछ जारी है।