फॉरेस्ट लैंड से अवैध खनन कर रही एलएनटी मशीन डम्पर जब्त
जहाजपुर (आज़ाद नेब) वन भूमि से पत्थर का अवैध खनन कर रही एलएनटी मशीन व डम्पर को फॉरेस्ट के अधिकारियों ने जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।
रेंजर जोगेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि विभाग की टीम रात को गस्त पर थी दौराने गस्त फॉरेस्ट लैंड चांदमारी से पत्थर का अवैध खनन करती पाई गई एलएनटी मशीन डम्पर जब्त कर फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फॉरेस्ट लैंड से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह है नियम
वन संपदा को नुकसान पहुंचाने, अवैध खनन व कटान करने के दौरान जो भी वाहन पकड़ा जाता है तो उक्त वाहन जुर्माना भरने पर भी नहीं छोड़ा जाएगा। बल्कि पकड़े गए वाहनों को वन विभाग सीधे राज्य संपत्ति करने के लिए विभागीय कार्रवाई करेगा।