मुनि 108 श्री आदित्य सागर महाराज का 38 वां अवतरण दिवस पर स्वस्ति धाम में हुई धर्मसभा
जहाजपुर (आज़ाद नेब) शुक्रवार को परम पूज्य श्रुतसवेंगी मुनि 108 श्री आदित्य सागर महाराज का 38 वां अवतरण दिवस का भव्य आयोजन स्वस्ति मांगलिक भवन में किया गया।
मुनिश्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिसको गुरु ने छोड़ा वह डूब गया और जिसको गुरु ने पकड़ा वह तर गया जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं,हमें अपने जीवन में गुरु अवश्य बनाना चाहिए गुरुर नहीं करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारी पीयूष भैया एवं प्रवक्ता भानु कुमार जैन ने किया संगीतकार सत्येंद्र मानपुरा ने सभी भक्तों को भक्ति नृत्य करवाया जन्म जयंती समारोह में मुनि श्री के भक्तों ने अष्ट द्रव्यों से पूजा की जिसमें जबलपुर, कोटा, बूंदी, देवली, शाहपुरा, केकड़ी, इंदौर, भोपाल, भीलवाड़ा, दुर्ग, टीकमगढ़, बैंगलुरु, मुंबई एवं पूरे चौखले के भक्तों ने हिस्सा लिया।
प्रातः कालीन वेला में मुनि श्री आदित्य सागर जी के सानिध्य में अभिषेक शांति धाराहुईजिसमें प्रथमअभिषेक करने का सौभाग्य हंसमुख, उर्मिला गांधी सह परिवार इंदौर वालों को प्राप्त हुआ। आदित्य सागर कलश करने का सौभाग्य सौरभ जी अतुल सिंघाई अशोक नगर वालों को प्राप्त हुआ तथा शांति धारा का सौभाग्य मान हुकुमचंद, कुणाल सोनी परिवार जोधपुर एवं धूपचंद, अनिल कुमार छाबड़ा दुर्ग वालों को प्राप्त हुआ मुनिश्री के जन्म जयंती समारोह में पाद पक्षालन करने का एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य समर्पण समूह को प्राप्त हुआ।
कमेटी के कार्याध्यक्ष विनोद टोरडी वाले, महामंत्री ज्ञानेन्द्र जैन, मंत्री पारस जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज जैन, प्रवक्ता भानु जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल टोंग्या, भागचंद, देवीलाल ने कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों का सम्मान किया।