अर्चना_फाउण्डेशन के तत्वाधान में अनन्या सैनी के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित ,युवाओं ने बड़-चढ़कर कर लिया शिविर में भाग
रामगढ़,अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)
उपखण्ड रामगढ़ कस्बे के अलवर-दिल्ली मार्ग पर स्थित गुलाब वाटिका मैरिज होम रामगढ़ में प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ कार्यक्रम में भाजपा नेता जय आहूजा ने वर्चुअल मध्यम से उद्घाटन किया। समाजसेवी कृष्ण सैनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें से लगभग 23 रक्तवीरों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया।
योगेश सैनी सन्नी देवी व सुषमा शर्मा मनोज शर्मा ने जोड़े से एक साथ रक्तदान किया। जो पूरे रक्तदान शिविर में एक चर्चा का विषय बनी रही सभी ने इन दोनों जोड़ों के द्वारा रक्तदान को लेकर उनकी प्रशंसा की सभी युवाओ ने अपनी खुशी से समाजहित में रक्तदान कर समाज के प्रति सेवा समर्पण का फर्ज निभाया आयोजनकर्ता कृष्ण का कहना है। कि हम सभी को अपने जन्मदिन या किसी अन्य उत्सवों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज व इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए जिससे अपने द्वारा किया गया यह रक्तदान किस जरूरतमंद इंसान की जान बचा सके और ब्लड बैंको में रक्त की कमी के कारण किसी भी जरूरतमंद की जान न जाये ।
रक्तदान शिविर में रामगढ़ के आस पास के क्षेत्रों से भी नवयुवको ने हिस्सा लिया अर्चना फाउंडेशन से तारेश जोरवाल,कोर्ट पीएलवी अनिल कुमार गोविंदगढ़,कृष्ण सैनी, दिव्या कुमारी ,छोटेलाल सैनी,आशा देवी,प्रीति, नरेंद्र मोदी,ओमपाल बन्ना, नवीन चौपड़ा, छोटा सैनीबुल्लू शर्मा, अनुजसतीजा
राहुल फोगाट, विजय शिवम शर्मा, राजेंद्र शर्मा , सुभाष जैन चंद्रपाल,चिकित्सा टीम आदि मौजूद रहे।