एसपी से की चोरी का पूरा माल बरामद नहीं करने की शिकायत
खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर के आनन्द नगर कालोनी में 23 जून को दिनदहाड़े एक मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा सही ढ़ंग से नहीं करनैलगंज का आरोप लगाते हुए लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी से शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि रिपोर्ट खैरथल थाने में दर्ज कराई थी कि 23 जून को शाम छह बजे अज्ञात व्यक्ति घर में अंदर घुस कर अलमारी से ताला तोड़ कर 50 हजार रुपए नकद,6 सोने की चूड़ियां,2 सोने के मंगलसूत्र,4 सोने की अंगूठी,3 जोड़ी सोने के टाप्स, एक सोने की नथ,2 जोड़ी चांदी की पायजेब आदि सामान चोरी कर ले गए। चोरी करते हुए व्यक्ति का वीडियो फुटेज अनुसंधान अधिकारी को सौंप दिया गया था। पुलिस की ओर से दो नाबालिग लड़कों को निरूद्ध किया। उनके पास से चोरी के जेवर बरामद दिखाया। पहचान करने के लिए थाने में बुलाया। हमारे सामने उन दोनों लड़कों को पूछताछ के लिए बुलाया जिन्होंने बताया कि चोरी का सामान चोरी करके पिता को दे दिया । पुलिस बच्चों के पिता को राजगढ़ लेकर गई।जिस व्यक्ति को उन्होंने माल बेचा उस व्यक्ति को आज तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।उसे गिरफ्तार करने की व पीड़ित को चोरी गए पूरा माल दिलाए जाने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे मामले की पुनः जांच कराकर दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता टिल्लू शर्मा, पार्षद विनोद वलेचा, पार्षद मोहन लाल पोपटानी, सिन्धी समाज के मुखी टीकम मूरजानी, धर्मवीर सिन्धी, सूर्य देव, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।