खैरथल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का थाना खोले जाने की मांग उठी

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर की कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने सी एम को पत्र लिखकर खैरथल रेलवे स्टेशन पर स्थाई जीआरपी थाना खोले जाने की मांग की है।पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में क्षेत्र अलवर जीआरपी थाने के अंतर्गत आता है। खैरथल को जिला मुख्यालय बनाया गया है तथा आठ तहसीलों के लोग खैरथल स्टेशन से 42 यात्री गाड़ियों से आवागमन करते हैं। खैरथल भी बहुआबादी क्षेत्र है। रेलवे स्टेशन पर वारदातें भी होती रहती है। स्टेशन के बाहर से बाइक आदि भी चोरी हो जाती है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 35 किलोमीटर दूर अलवर जीआरपी थाने में जाना पड़ता है। जिसमें पीड़ित को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।पत्र में सुरक्षा की दृष्टि से एवं यात्रियों की सुविधा को जीआरपी थाने की नितांत आवश्यकता है।






