गोविंदगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान : उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

विश्व सर्प दिवस पर सर्पमित्रों ने लोगों को जानकारी देकर किया जागरूक

Jul 16, 2024 - 18:00
Jul 16, 2024 - 19:43
 0
गोविंदगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान : उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
उमस और गर्मी से सूने पड़े बाजार

गोविंदगढ़,अलवर 

बरसात के दिनों में भी गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। पिछले तीन दिनों से बरसात नहीं होने से धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है। सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जाता है। वही क्षेत्र मे लाइट की अघोषित कटौती से आमजन को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ।

मंगलवार को भी मौसम काफी गर्म रहा। जिसके चलते जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है। दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। धूप की तपिश के बीच धीरे-धीरे बढ़ रही उमस भरी गर्मी लोगों को पिछले साल की याद ताजा कराने लगी है। गत साल भी जुलाई के महीने में भीषण गर्मी पड़ी थी।  गर्मी से लोग सिहर जा रहे हैं। मंगलवार को उपखंड क्षेत्र में अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लिए तमाम प्रकार के जुगत  लोग कूलर, एसी, पंखा का सहारा ले रहे हैं। । उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं।

  • मेडिकल स्टोर संचालक प्रशांत सोनी ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण दुकान पर बैठना कठिन हो रहा है । उमस के कारण लोगो के गले में और पेट दर्द के मामले भी सामने आ रहे है।
  • कुलदीप शर्मा ने बताया कि लाइट की अघोषित कटौती से सभी लोगों को परेशानी हो रही है दिन हो या रात लाइट जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बिजलीघर पर जो नंबर जो जारी किए है उन्हें कोई उठाता नहीं है।
  • JEN अजय ने बताया कि विद्युत कटौती की समस्या लोड सेटिंग के कारण आ रही है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................