संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
भरतपुर, 26 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार संकल्प अभियान अन्तर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया।
महिला अधिकारिता के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय योजनाओं आई.एम शक्ति, महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना, उड़ान योजना एवं शिक्षा सेतु योजना के बारे में जेन्डर स्पेशलिस्ट पूजा वशुमती एवं संसद से पारित तीन नए कानून (01) भारतीय न्याय संहिता 2023, (02) भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023, (03) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी विधिक परामर्शदाता उमा जैमिनी एवं वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक योगिता शर्मा द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग आरडी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या सुजाता चौहान का रहा एवं कार्यक्रम का संचालन आरडी गर्ल्स कॉलेज के एन.एस.एस प्रभारी दीवान सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरडी गर्ल्स कालेज की छात्राऐं उपस्थित रहीं।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय