पचलंगी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
जनहितैषी संस्था सिरोही ने 60 निशुल्क छायादार पौधे विद्यालय में कराए उपलब्ध
धरती को बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने चाहिए- मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी में प्रधानाचार्या स्नेहलता के प्रयासों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जनहितैषी संस्था , सिरोही, नीमकाथाना के संस्थापक अनिल कुमार कस्वा के द्वारा 60 निःशुल्क छायादार पौधे विद्यालय किए वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध करवाएं गये l जिन्हें राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं वन्य प्रेमी मदनलाल भावरियां के करकमलों द्वारा विद्यालय परिसर में लगाए गए । वन्य प्रेमी भावरियां ने इस अवसर पर सभी को संदेश दिया कि अगर धरती को बचाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। बच्चों को अमृता देवी की कहानी के माध्यम से समझाया कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए उसने अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेहलता ने भावरियां व अनिल कुमार कस्वा का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l