चोरी की वारदातों से परेशान गुड़ा के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा:2 दर्जन घटनाओ में एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

Aug 30, 2023 - 19:28
Aug 30, 2023 - 19:28
 0
चोरी की वारदातों से परेशान गुड़ा के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा:2 दर्जन घटनाओ में  एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

उदयपुरवाटी / बाघोली
 पिछले 6 माह से चोरी की वारदातों से परेशान गुड़ा के ग्रामीणों का सब्र का बांध अब टूट चुका है  बुधवार को ग्रामीणों ने जांगिड़ चौक में प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ,जांगिड़ महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश जांगिड़ गुड़ा ,मीणा समाज के महासचिव प्रकाश मीणा के नेतृत्व में चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले लपका गिरोह को गिरफ्तार  करने की मांग की है। समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुलिस अधीक्षक पूर्व मंत्री राजेंद्र  सिंह गुढा को भी पूरे घटनाक्रम से  अवगत करा दिया है 
मीणा समाज के हजारीलाल मीणा  का कहना है 27 तारीख की रात चोरों का हौसला देखिए बाबूलाल मीणा के घर के बाहर खड़ी कमांडर गाड़ी को उठा ले गए इस वक्त कैलाश मीणा को जाग हो गई तो उसने चोरों का पीछा किया तो गांव के बाजार में छोड़कर भाग गए संदिग्ध लोग दिन में रेकी करते हैं और रात को चोरी को अंजाम देते है
जांगिड़ महासभा युवा  जिला अध्यक्ष दिनेश जांगिड़ ने बताया गांव में पिछले 1 साल में  चोर दर्जनों चोरियां कर चुके हैं परंतु एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई पिछले दो महीना की बात करें तो हर रात लपके मौका देखकर घरों में घुस जाते हैं और जो कुछ हाथ लगता है वही ले जाते हैं ग्रामीणों की स्थिति यह है कि लोग इन चोरों के भय से हर एक गेट दरवाजे के ताला लगाए रखते हैं आजकल तो चोरों के डर से कई ग्रामीण रात-रात भर जागते हैं इन दिनों चोरी की रिपोर्ट लेकर जाते हैं तो गुढा पुलिस गुड़ा का थाना पुलिस थाना उदयपुरवाटी बताती है उदयपुरवाटी गुढा बताती है तो जाए तो कहां जाएं ग्रामीणों ने पुलिसग्रस्त लगाने की मांग की है संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखकर चोरी की अंजाम देने वालो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है     
और चेतावनी दी है समय रहते चोरीयो नहीं खुली तो लोग पुलिस थाने पर प्रदर्शन करेंगे।
विरोध करने वाले सुरेश नायक, मुकेश मीणा ,आलम कुरैशी, मनोज शर्मा ,नाथू शर्मा ,गौतम, महेंद्र जांगिड़, उमेश अग्रवाल, ईश्वर सिंह ,जयसिंह, रामावतार ,कासम, नवाब कुरैशी, गणेश, राजेश सोनी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow