जयसिंहपुर के लेखक डॉ. बाबूलाल मीणा को मिली पीएचडी की उपाधि
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान नेक ग्रेड" ए प्लस" में शिक्षा विभाग के अंतर्गत शोध प्रबंध टाइटल ( ए केस स्टडी ऑफ़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफ जयपुर डिस्ट्रिक्ट ) पूर्ण करने पर डॉक्टर का फिलासफी पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया यह शोध कार्य डॉ विभा कौशिक के दिशा निर्देशों में संपन्न हुआ प्रोफेसर राजेश बुडानिया डीन ऑफ एजुकेशन पीडीयू सीकर एवं रिसर्च डीन प्रोफेसर मुकेश गुप्ता तथा शोध पर्यवेक्षिका" डॉ विभाग कौशिक" ने अपने कर कमलों से पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया । इसका श्रेय मां शारदे एवं इष्ट देव माता-पिता स्नेहा व्रत धर्मपत्नी किरण, बेटा डॉ. अभिषेक समस्त परिवारजन ,आदर्श शिक्षक मित्र एवं शुभचिंतकों को जाता है । मेरा शोध कार्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भारत- सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना अगस्त 2004 पर" राजस्थान राज्य का दूसरा तथा जयपुर जिले का प्रथम शोध प्रबंध कार्य" करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ । में राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय सेमिनार वेबीनार -200 मैं शोध पत्र वाचन एवं सा प्रतिभागी बना ,मेरे द्वारा पुस्तक प्रकाशन 5, इंटरनेशनल चैप्टर बुक 1, राष्ट्रीय चैप्टर बुक 3, राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अवार्ड विजेता 11 एवं विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य -प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि से विशिष्ट सम्मान प्राप्त करने का होने का शुभ अवसर मिला । मेरे द्वारा पब्लिकेशन शोध पत्र 31 राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हो चुके हैं ।