बेसहारों की आवाज़ चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुरवाटी ने की नीकू वर्मा पुत्री स्व. बाबूलाल वर्मा की शादी में मदद के लिए आगे आने की अपील
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी निकटवर्ती जेतपुरा गांव की लाडली बिटिया निक्कू वर्मा की शादी 18 अप्रैल को होनी है शादी के मात्र तीन दिन बचे हैं lबेसहारों की आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट के शीशराम गुर्जर मंडावरा ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरवाटी कस्बे के जेतपुरा ग्राम पंचायत की नानची देवी W/o स्व. बाबुलाल लाल वर्मा की बेटी की शादी 18 अप्रैल 2024 को होने जा रही है । लेकिन वो मजबूर मां जिसके चेहरे पर खुशीयो की झलक होनी चाहिए थी वो अपनी आंखों में आंसू लिए इतनी परेशान है कि उनको न रात को नींद आ रही तो न दिन को चेन मिल रहा , न भूख लग रही तो न प्यास क्युकी वो अपनी बेटी निकू कुमारी की शादी अब से पहले भी 2 बार फिक्स कर चुकी लेकिन पेसो का अभाव होने के कारण शादी को सही समय आने पर भी स्थगित करनी पड़ी l अब हिम्मत करके फिर से शादी की तारिख फिक्स की है लेकिन फिर भी वो ही चुनौती सामने आकर खड़ी हो गई ।अपना पूरा प्रयास करने के बाद भी व्यवस्था नहीं हो पाई तो मजबूर होकर बेसहारों की आवाज़ चेरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क करके अपना दुख बताया कि मैं अपनी लाडली बेटी की शादी केसे करवाऊ मेरे पास न तो एक रुपया और न ही शादी में काम आने वाली किसी तरह की वस्तु की व्यवस्था।मेरे पति की लंबी बीमारी के चलते 4 वर्षों पहले मौत हो गई थी और मेरे 5- 6 बच्चे और थे वो भी भगवान ने मेरे से छीन लिया ।मेरे पास अब किसी तरह का कोई सहारा नहीं है ।इस संकट से घबराई हुई मां को बेसहारों की आवाज़ चेरिटेबल ट्रस्ट ने पूरा भरोसा दिलाया है कि आप चिंता मत करो अपने समाज में बहुत इसे लोग रहते है जो इस बेटी की शादी करवाने में आपका पूरा सहयोग करेंगे और बड़ी धूम धाम से शादी करवाने का काम करेंगे । संस्था के सभी सदस्यों ने नानची देवी W/o स्व. श्री बाबूलाल वर्मा के घर जाकर स्थिति जांची तो उनकी बताई हुई सारी बातों को सुनकर फेसला लिया की हम सोसल मीडिया और न्यूज पेपरो के माध्यम से आपकी परेशानी के बारे में लोगो को अवगत कराएंगे और आपकी पूरी मदद करेंगे। इस दौरान धोलू राम सैनी,प्रकाश सैनी ,गोविंद दास महाराज, नेतराम राठी,ओमी गुर्जर,विकाश राठी ,महिपाल गुर्जर ,मुकेश वर्मा,लड़की के ताऊ सरदार अध्यापक,नाथू ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।