संस्कृत शिक्षा विभाग के बुनियादी साक्षरता संख्याज्ञान एवम् आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
किशनगढ़ बास क़स्बे के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बास कृपाल नगर में संस्कृत शिक्षा विभाग का ज़िला स्तरीय बुनियादी साक्षरता संख्याज्ञान एवम् आकलन आधारित छह दिवसीय ग़ैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ l नई शिक्षा नीति 2020 की पाठ्यचर्या के अनुसार बदलते परिवेश में नई शिक्षण विधियों और तकनीकी के प्रयोग से बालकों की बुनियाद कैसे और अधिक मज़बूत किया जाये इस पर प्रशिक्षण में कार्य किया जायेगा l
मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी खैरथल राजकुमार जैन ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करने पर ज़ोर दिया और कहा कि शिक्षण कार्य ही शिक्षक की पूजा और भक्ति है l हमें अपनी पूरी ताक़त बालक को एक अच्छा नागरिक बनाने में और संस्कारित करने में लगानी है l प्रशिक्षण प्रभारी एवं केंद्राध्यक्ष डॉ उम्मेदसिंह गोदारा ने शिविर में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित यह शिविर 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा l इसमें दक्ष प्रशिक्षक चरतलाल यादव विभागीय मॉड्यूल के अनुसार सत्र संचालित करते हुए सभी संभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे l डॉ गोदारा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बालकों को केंद्र में रखकर ही कार्य करना है और आमजन को ,अभिभावकों को विद्यालय से जोड़कर भौतिक संसाधनों सुविधाओं को बढ़ाने और परिवेश को सुंदर स्वच्छ बनाने में सहयोग लेना चाहिए l शिक्षक -अभिभावक की बाण्डिंग अच्छी होगी तो निश्चित ही बालकों की बुनियाद मज़बूत होगी l
व्यवस्थापक सुनील रावत ने प्रशिक्षण के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया l स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार प्रकट किया l