जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए परिवादों को आगामी सात दिवस में निस्तारण के निर्देश

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आमजन के सुने परिवाद

Feb 20, 2025 - 18:42
 0
जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए परिवादों को आगामी सात दिवस में निस्तारण के निर्देश

खैरथल-तिजारा, (20 फरवरी/ मुकेश कुमार)  जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा के वीसी सभागार में आयोजित की गई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 66 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने मौके पर परिवादों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। अधिकारी प्रकरणों को लेकर ना बैठे, अपने क्षेत्राधिकार में नहीं होने पर उच्च स्तर पर संपर्क कर निपटाएं, अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करें। 

जिला स्तरीय जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, भूमि विवाद, नामांतरण, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण कार्य, पेंशन, पुलिस, अनुकंपा नियुक्ति, पट्टा, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित विभागों को आगामी सात दिवस में परिवारदों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने सभी परिवादियों को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुये गुणवत्तापूर्ण प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आम रास्तों पर अतिक्रमण, भूमि पैमाइश के कारण आपसी विवाद, आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में पुलिस सहायता लेकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट 2025-26 में जिले के संबंध में कि गई घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु उपयुक्त भूमि को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्व बजट की सभी घोषणाओं को आगामी 28 फरवरी से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा सभी विभागों को निर्देशित किया कि बजट को पढ़कर अपने विभाग से संबंधित सभी घोषणा पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए घोषणाओं को धरातल पर लेकर आए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राकेश दहमीवाल, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मवीर यादव, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश, डीसीएमएचओ पूरण मीणा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है