विधायक दीपचंद खैरिया ने किया प्याज मंडी का निरीक्षण
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजस्थान की व्यस्ततम मंडियों में से एक खैरथल की प्याज मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। बुधवार को विधायक दीपचंद खैरिया ने प्याज मंडी की व्यवस्थाओं जायज़ लेते हुए किसानों, पल्लेदारों और व्यापारियों से बात की।
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि पहले किसान को प्याज बेचने दिल्ली जाना पड़ता था, खैरथल में प्याज मंडी बनने से अब किसानों को जहां सहूलियत हुई है वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा यहां पारदर्शी तरीके से खुले में बोली लगती है जबकि दिल्ली में ऐसा नहीं था। यहां किसानों के साथ मजदूर वर्ग को भी फायदा मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों को यदि कोई समस्या हो अथवा कुछ और सुधार करना हो तो इसके लिए वो सुझाव दे सकते हैं।