चिकित्सकों के साथ सीएमएचओ डॉ. अरविंद गेट ने ली समीक्षा बैठक
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी खैरथल तिजारा कार्यालय पर डॉ अरविंद गेट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी खैरथल . तिजारा द्वारा शुक्रवार को एनपी एनसीडी कार्यकम मौसमीबीमारी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डॉ अरविंद गेट ने बताया की भारत में हाईपरटेन्शन, डाईबीटीज, स्ट्रोक आदि से 63 प्रतिशत मौते होती है। अतः 15 दिन के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपने निकटतम पीएचसी सीएचसी एचडब्ल्यूसी पर सभी 30 वर्ष से अधिक वर्ष के आमजन को अपनी ब्लड प्रेशरए शुगर की जांच, मुख का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैरार, फैटी लीवर आदि संबंधी जांच करवायी जायें। प्रत्येक एएनएम सीएचओ को प्रतिदिन 20 आभा आईडी एवं 20 आमजन की एनपीएनसीडी के अन्तर्गत स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। उपरोक्त समस्त प्रकार की जांचे नियमित रूप से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर की जा रही है।
डॉ गेट ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत सभी आमजन की आभा आईडी बनाई जा रही है जिससे समस्त लोगों का हेल्थ का डाटा ऑनलाइन किया जा सके। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत समस्त लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटनाएं या अनहोनी होने पर किसी भी निजी चिकित्सालय निशुल्क उपचार मिलेगा। आमजन से अपील है कि जिन्होंने आज दिनांक तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है अपने क्षेत्र के सीएच ओए एएनएमए आशा से संपर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति मे बढ़ोतरी हुयी है। समस्त चिकित्सा संस्थान एवं सर्वे टीम घर. घर सर्वे कर एन्टी लार्वा गतिविधि सम्पादित करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एसएनओ, सीएचओ, बीपीएम, बीएचएस, बीएनओ उपस्थित रहे।