विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

Aug 28, 2024 - 18:59
 0
विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड  मुख्यालय के तहसील रोड स्थित कुबडी वाले बालाजी महाराज के मंदिर परविश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर प्रखंड महुवा के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा  पाठव व विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया किकुबडी वाले हनुमान मंदिर पर शाम 7:30 बजे हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रुपेंद्र शर्मा  विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री परमानंद शर्मा का मार्ग दर्शन मिला, जिला मंत्री एडवोकेट खेम सिंह गुर्जर के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया दीप प्रज्वलन और विजय महामंत्र के साथ विश्व हिंदू परिषद केस्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ 

 कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद केजिला अध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा  द्वारा विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के उद्देश्य और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए जा रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ता व समूह को संबोधित करते हुए आज के परिपेक्ष में देश में आज जिस तरह के हालत विधर्मियों द्वारा बनाये जा रहे हैं इसमें उपस्थित समूह को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जैसे संगठनों के साथ जुड़ने का आह्वान किया और आज चारों ओर से सनातन पर हो रहे हमलों से बचने के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को एक जाजम पर बैठकर ऐसे कुचक्र का जवाब देने की आवश्यकता बताई और विधर्मियों द्वारा अनेको प्रकार से समाज को तोड़ने के जो प्रयास किया जा रहे हैं उसे सावधान रहकर और संपूर्ण समाज को संगठित रहने के लिए आह्वान किया 

धन्यवाद भाषण में जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद एडवोकेट खेम सिंह गुर्जर द्वारा लव जिहाद लैंड जिहाद आदि ऐसे  कार्यक्रम जो विधर्मियों के द्वारा चलाए जा रहे हैं उसे सावधान रहकर अपनी संस्कृति संरक्षण के लिए अपनी बहन बेटों की सुरक्षा के लिए उपस्थित युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने का आग्रह किया और नियमित रूप से जो हनुमान चालीसा चल रही है उसके साथ अखाड़ा  युवाओं को सशक्त और शारीरिक से मजबूत बनाने के लिए चला जाने की आवश्यकता बताई ओरर्तन उपस्थित युवा और महिला पुरुषों को आग्रह किया कि अब कृष्ण भगवान के बाल रूप की लीलाएं देखना बंद करें भगवान कृष्ण के द्वारा योगेश्वर कृष्णा बनकर कर संपूर्ण पृथ्वी से बुराई का अंत किया था आज हमारे युवाओं को रासरत भगवान कृष्ण माखन खाते भगवान कृष्ण के रूप को ध्यान में रखते हुए जब दुष्ट प्रवृत्तियां सामने होती हैं तो वही भगवान कृष्ण योगेश्वर का रूप धारण करके और इस पृथ्वी से बुराइयों का अंत करते हैं आज योगेश्वर भगवान कृष्ण की पूजा और आराधना की आवश्यकता बताई, कार्यक्रम में गोपुत्र  सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी,राज शर्मा प्रखंड संयोजक बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष उदयभानु  मीणा, प्रखंड उपाध्यक्ष इंद्रेश  बंसल, सुशील  बंसल, नरेंद्र , सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड के कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................