सफाई व्यवस्था चौपट, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) स्वच्छता पर हजारों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी नगर पालिका क्षेत्र में हालात नहीं बदले हैं। इसका ताजा उदाहरण वार्ड नंबर 19 पुराने हॉस्पिटल के पीछे मालाखेड़ा रोड का है। यहां नालियों का पानी सड़क से होकर बह रहा है। मुख्य मार्ग पर गत 10 दिनों से राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं।
स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नालियां कचरे से भरी हुई है। कीचड़ नालियों में जमा होने से दुर्गंध उठ रही है । नालियां टूटी फूटी पड़ी हुई है। पानी निकासी मार्ग सही नहीं होने से सड़कों पर पानी बहता रहता है ।यहांअधिकतर मोहल्लों में साफ-सफाई का बुरा हाल है। जहां कस्बे के मुख्य मार्ग पर कचरा फैला है तो नालियों का पानी सड़क से होकर बह रहा है। वहीं, नालियों का गंदा पानी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। अब तक कई वाहन सवार आवाजाही के दौरान फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। सफाईकर्मि लापरवाह बने हुए हैं। इसी तरह कठूमर रोड से वसुंधरा ग्राउंड में प्रवेश करने से पूर्व ही गंदे पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। पुराने बस स्टैंड जालूकी रोड स्थित भी सड़क पर पानी भरा रहता है। इधर नवीन बस स्टैंड रोड पर पानी निकासी सही नहीं होने से सड़क के बीचो-बीच गंदा नाला बह रहा है। सड़क में गहरे गड्ढे बने होने से यहां भी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।
- हर नारायण साहू स्थानीय निवासी का कहना है कि- कस्बे में गंदगी की वजह से पैदल चलना दूभर हो गया है। सफाईकर्मि लापरवाह बने हुए हैं। प्रशासन बेपरवाह है।
- मोहनलाल महावल स्थानीय निवासी का कहना है कि- कस्बे में पसरी गंदगी के संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, इसके बावजूद सड़कों के हालात गंदगी से जस की तस बने हैं। जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति असंतोष पनप रहा है।
प्रकाश चंद प्रजापत स्थानीय निवासी का कहना है कि- कस्बे को स्वच्छ बनाने में सफाई कर्मी की अहम भूमिका होती है। प्रशासन की ढीली नीति होने से सफाई कार्य बाधित हैं ।