एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण: घरों के आसपास पौधे लगाने का विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
भीलवाड़ा(राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना:- उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एक पेड़ धरती मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय व घरों के आप-पास पौधारोपण करने का संकल्प लिया।पर्यावरण सेवक व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने हेतु हमने विद्यालय परिसर व गांव में बच्चों के सहयोग से घरों के आप-पास समय-समय पर पौधारोपण कर सेवा व सुरक्षा का संकल्प लिया है उसी संकल्प के तहत बुधवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया साथ ही विद्यार्थियों ने घरों के आस-पास भी पौधारोपण करने का संकल्प दोहराया।इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने विद्यार्थियों को बताया कि 'मिल जुलकर हम वृक्ष लगायें, वातावरण को स्वच्छ बनायें" नारे के साथ वृक्षों के लाभ और महत्व को समझाया। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर में पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया।चौधरी ने कहा कि शिक्षक बिश्नोई के प्रयासों से आज हमारे विद्यालय में करीब 350 के लगभग विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे हैं जिसके कारण विद्यालय परिसर का वातावरण हर समय हरा भरा बना रहता है जिससे पढ़ने और पढ़ाने में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसी तरह हमें हमारे घर और गांव के वातावरण को हरा भरा करना है ताकि हमारी धरती मां हरी भरी नजर आये और हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।