चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चिन्हित संकेतकों 10 सितम्बर तक पुर्ण करने के जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश
सिरोही (रमेश सुथार) भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों के विकास में तेजी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, नीति आयोग 1 जुलाई, 2024 को 'संपूर्णता अभियान' शुरू किया है। इस महत्वाकांक्षी अभियान से 3 महीने के अपने लक्ष्य प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है , जो समावेशी विकास की दिशा में भारत की यात्रा में एक नया अध्याय लिखेगा।
संपूर्णता अभियान के पीछे का दृष्टिकोण- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 'सम्पूर्णता अभियान', जिसका अर्थ है "संपूर्णता अभियान", ऐतिहासिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में समग्र विकास लाने के लिए एक केंद्रित प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चार महत्वपूर्ण संकेतकों पर ध्यान केंद्रित करके, अभियान में यह सुनिश्चित करना है कि भारत की प्रगति की कहानी में कोई भी पीछे न छूट जाए। इसका उद्देश्य आकांक्षी ज़िला एवं ब्लॉक के चिन्हित संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है। आकांक्षी जिले/ब्लॉक जो खराब सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं।
संपूर्णता अभियान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चिन्हित संकेतक- सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि नीति आयोग के 'सम्पूर्णता अभियान' सिरोही जिले में 1 जुलाई, 2024 से चल रहा है। संपूर्णता अभियान के तहत जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चार चिन्हित संकेतकों पर ध्यान केंद्रित कर काम करेगा। आकांक्षी जिले में 1. पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत। 2. टीकाकरण पूर्णतः प्रतिरक्षित बच्चों का प्रतिशत (9-11 माह (बीसीजी+डीपीटी3+ओपीवी3+खसरा 1) की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। 3. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत। 4. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का शत प्रतिशत।
संपूर्णता अभियान में अब तक की उपलब्धि-
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि नीति आयोग के 'सम्पूर्णता अभियान' आकांक्षी जिले में 1 जुलाई, 2024 से चल रहा है जो 26 अगस्त 2024 तक जिले ने निम्न प्रकार उपलब्धि हासिल की है– 1. पहली त्रैमासिक एएनसी के टारगेट का 15262 का 11927 साथ ही 78.15 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। 2. टीकाकरण पूर्णतः प्रतिरक्षित के टारगेट का 13445 का 10582 साथ ही 78.71 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। इसी प्रकार से आकांक्षी आबूरोड ब्लॉक ने 1. पहली त्रैमासिक एएनसी के टारगेट का 3019 का 2228 साथ ही 73.80 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। 2. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के टारगेट का 101869 का 62278 साथ ही 61.14 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। 61.14 प्रतिशत। 3. ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच के टारगेट का 101869 का 62278 साथ ही 61.14 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। निर्देश माननीया जिला कलेक्टर सिरोही के आदेशानुसार 10 सितम्बर 2024 तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना-
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि माननीया जिला कलेक्टर सिरोही के आदेशानुसार नीति आयोग के 'सम्पूर्णता अभियान' के सिरोही जिले सभी चिन्हित संकेतकों को चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी 10 सितम्बर, 2024 तक शत प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये है।