नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं के जमावड़े से आए दिन हो रही है दुर्घटनाए
तिजारा में विकास की दृष्टि से देखा जाए तो पहले से काफी कुछ सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर रास्ते खराब होने से और आवारा पशुओं के जमाबड़े से जहां लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है, वही दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही है। नगर परिषद प्रशासन की बात करें तो वह इस मामले में कमजोर नजर आता है, ना तो सफाई व्यवस्था पर ध्यान है, और ना ही आवारा पशुओं को पकड़ने का। तिजारा में विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर और सार्वजनिक श्री हनुमान बगीची का मंदिर इसी रास्ते पर पड़ता है, साथ ही 15 से 20 गांव को यह रास्ता जोड़ता है, विभिन्न स्कूल इस रास्ते पर होने की वजह से हजारों बच्चों और गाड़ियों का आना और जाना इस रास्ते पर होता है, लेकिन नगर नगर परिषद प्रशासन और पुलिस का इस और कोई ध्यान नहीं है।
- मुकेश कुमार