खेलो इंडिया खेलों में चैंपियनशिप होकर गोल्ड विजेता बनी ज्योति सैनी
खंडेला (सुमेर सिंह राव ) खंडेला के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामपुरा मैं खेलो इंडिया खेलों में चैंपियनशिप होकर गोल्ड विजेता बनी 40 किलो वजन मे गुजरात की खिलाड़ी को हराकर राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलाया l उन्होंने सीकर व अपने गांव का नाम रोशन किया हैl lज्योति सैनी पिछले 8 साल से जुडो खेल रही है कई बार उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता है l यह महाराष्ट्र के नासिक में हो रहे खेलो इंडिया खेलों में गोल्ड मेडल जीती थी l l जो खंडेला बस स्टैंड पर गोल्ड मेडल विजेता ज्योति सैनी का ग्रामीणों द्वारा द्वारा स्वागत किया गया l जिसमें सरपंच प्रत्याशी रामचंद्र सैनी, सैनी समाज के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, जगदीश प्रसाद दायरा, पंचायत सरपंच प्रत्याशी ओमप्रकाश सैनी, सुभाष बागडी, विकास शर्मा, व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहेl रामपुरा सरपंच प्रत्याशी रामचंद्र सैनी ने बताया कि बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तो बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से खेलने जाते हैं l उनका भी स्वागत करते हैं एवं दायरा व रामपुरा के ग्रामीणों ने ज्योति सैनी स्वागत किया ज्योति सैनी का डीजे से खंडेला से लेकर घर तक रैली निकाल कर ले जाया गया l