विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पार्षद पति कुलदीप कटारिया व सुभाष गुर्जर गिरफ्तार, जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज
उदयपुरवाटी रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
नीमकाथाना (सुमेरसिंह राव) जिले के उदयपुरवाटी में रविवार को वन विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया ने जानकारी देते बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोट पहाड़ी वन क्षेत्र में शाकंभरी गौशाला के पीछे को वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर मौके से दोनों वाहनों को उदयपुरवाटी रेंज कार्यालय में खड़ा करवाया है। जेसीबी चालक सुभाष गुर्जर व ट्रैक्टर चालक पार्षद पति कुलदीप कटारिया को गिरफ्तार किया है।
रेंजर विजय फगड़िया ने जानकारी देवता है कि वन क्षेत्र में अवैध खनन करने की माफिया के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गत एक महीने पहले पार्षद पति कुलदीप कटारिया ने वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था वहीं आज मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पार्षद पति के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को जब्त किया गया है। वन विभाग की कार्रवाई से उदयपुरवाटी क्षेत्र में खनन माफिया में हड़प्पा मचा हुआ है। वही लगातार क्षेत्र में वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जारी है। इस दौरान कार्रवाई में शामिल रेंजर विजय फगेड़िया,वनपाल रघुवीर सिंह, मुकेश मूण्ड, सुरेश बाई राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।