ट्रक की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल
गुरला (बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा राजमसंद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरलां कस्बे के शिव नगर में गुरुवार शाम को गंगापुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने तीन गायों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक गाय घायल हो गई। सूचना मिलते ही गुरलां व पुर का गोरक्षा दल के साथ ही मुझरास टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे। व घायल गाय को प्राथमिक उपचार के लिए भीलवाड़ा चिकित्सालय भिजवाया।
- मुझरास टौल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में असंतोष।
गुरलां के ग्रामीणों ने मुझरास टौल की कार्यप्रणाली व आवारा पशुओं के प्रबंधन के प्रति लापरवाही बरतने और अपनी जिम्मेदारी के कार्य को सन्तोषप्रद नहीं करने पर आक्रोश व असंतोष जताया हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि राजमार्ग पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता हैं जिससे आये दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। वही आये दिन पशुओं से टकरा कर दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक भी दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं। बावजूद इसके मुझरास टौल प्रबंधन इन दुर्घटना को नजरअंदाज करके अनजान होकर बैठा हुआ हैं। राजमार्ग पर बैठने वाले आवारा पशुओं और गायों के गले में चमकीली रेडियम बेल्ट नहीं लगाते हैं तो गायों को रोड़ से दूर या किसी गौशाला में भी नहीं पहूँचाते हैं। जिससे देर सवेर इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं जिसमें कभी बेजुबान मारे जाते हैं तो कभी राह चलते राहगीर तो कभी वाहनधारी अनायास ही कालग्रास बन जाते हैं।