प्रियंका गुप्ता भौतिक विज्ञान विषय में पीएचडी उपाधि से अलंकृत
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के राज ऋषि भृतर्हरी मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा शोधार्थी प्रियंका गुप्ता को पीएचडी उपाधि से अलंकृत से किया गया है | प्रियंका गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार विजय के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य नैनो क्रिस्टलाइन स्पाईनल फेराइट्स पर किया | शोध निर्देशक डॉ. विजय ने बताया कि इनका शोध का विषय “स्टडी ऑफ़ मैगनेटिक एंड डाईइलेक्ट्रिक प्रॉपर्टीज ऑफ़ लिथियम एंड कोबाल्ट सब्सटीट्युटेड नैनो क्रिस्टलाइन स्पाईनल फेराइट्स” था | यह शोध कार्य भौतिक विज्ञान विभाग राजऋषि महाविधालय एवं शोध निर्देशक डॉ. विजय की शोध प्रयोगशाला में किया गया जिसमे शोधार्थी प्रियंका गुप्ता द्वारा अपने शोध सैंपलस को बनाया गया तथा
एमएनआईटी-जयपुर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर में इन सैंपलस की मैगनेटिक एंड डाईइलेक्ट्रिक प्रॉपर्टीज का विस्तृत अध्ययन किया | शोधार्थी प्रियंका के शोध कार्य विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय जनरलों एवं सेमिनारो में प्रकाशित हुए है |
डॉ. रवि कुमार विजय एक्सपेरिमेंटल फिजिक्स में कंडेंस्ड मैटर पर अपना शोध कार्य किया है तथा इनके शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है | इन्होने अभी तक नौं स्नातक स्तर की पुस्तके लिखी है | एक पुस्तक लेखन का कार्य जारी है | गौरतलब रहे कि डॉ. विजय को कोरोना काल में अल्ट्रावायलेट सेनिटाईज़र मशीन बनाने पर सम्मानित किया जा चुका है |