राजगढ़ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को चोरी हुए इन्वर्टर, बैटरी व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। विगत दिनों राजगढ़ कस्बे के माली मौहल्ला स्थित पंकज व रवि भट्ट के मकान से ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को पंकज व रवि भट्ट ने रिर्पोट दी थी की उनका मकान माली मौहल्ला में स्थित है। जोकि बन्द पड़ा रहता है। मकान का किसी ने ताला तोड़कर मोटरसाइकिल व इन्वर्टर-बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर लिए। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम को राजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर संदिग्ध लगा था। जिसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। कल मुखबिर से सूचना मिली की झंडू उर्फ राकेश जो हिस्ट्रीशीटर है। बसवा से राजगढ़ की तरफ आ रहा है। इस पर फैक्ट्री एरिया के समीप नाकाबंदी कर उसे चेक किया तो मुकदमे में चोरी हुई बाइक होना पाया गया। जिसे गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी की इत्तला से इन्वर्टर व बैटरी को भी बरामद किया गया है। बाकी अन्य सामान की बरामदगी के लिए गहनता से पूछताछ कर रहे है। वही कस्बे में हुई चोरियों के सम्बंध व आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगो के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी काफी मुकदमे दर्ज है।